तहलका न्यूज,बीकानेर। पुण्यार्थम ट्रस्ट की शिक्षिकाओं, भाग प्रभारियों व प्रभारियों की मासिक बैठक का आयोजन राजस्थान प्रभारी बृजकिशोर की अध्यक्षता में बीकानेर जिला उद्योग संघ के सभागार में हुआ। प्रभारी बृजकिशोर द्वारा शिक्षा से वंचित छात्र छात्राओं को शिक्षित बनाने तथा शिक्षित बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के तरीके सिखाए गए। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि पुण्यार्थम ट्रस्ट वंचितों के लिए जो शिक्षा मुहैया करवाने का प्रकल्प कर रहा है वो वास्तव में समाज को नई दिशा प्रदान करने में महत्ती भूमिका अदा करेगा। तत्पश्चात अध्यक्ष ने बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा कला,साहित्य,धार्मिक स्थलों,रीति रिवाज व त्योहारों से सुसज्जित आर्ट गैलरी का भ्रमण करवाया जिसको देखकर सभी ने संघ द्वारा युवा पीढ़ी को बीकानेर से रूबरू होने वाली इस आर्ट गैलरी की जमकर सराहना की। सर्दी के मौसम को देखते हुए युवा उद्यमी पिंटू राठी ने उपस्थित सभी शिक्षिकाओं व ट्रस्ट पदाधिकारी व सदस्यों को गर्म कम्बल भेंट की। कार्यक्रम के दौरान सुनील डागा ने वंदना अभ्यास करवाया। इस अवसर पर वीरेंद्र किराड़ू,भंवरलाल चांडक,पुण्यार्थम प्रिंट मीडिया प्रभारी कुलदीप,शिवबाड़ी भाग प्रभारी किरण,भीनासर भाग प्रभारी तारा सोलंकी तथा पुण्यार्थम की शिक्षिकाएं उपस्थित रही। पुण्यार्थम बीकानेर प्रभारी पूनम राइका ने ट्रस्ट के कलापों की जानकारी देते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।