तहलका न्यूज,बीकानेर।पुष्करणा स्टेडियम में चल रहे पुष्करणा चैलेंज कप के पांचवे दिन दो मैच खेले गए।मैच का उद्घाटन हेमंत शेखानी फ्रीडम कार फाउंडेशन,नरेश जोशी,संतोष व्यास,केशव व्यास,लाल छंगाणी,शैलेश,शिव शंकर बिस्सा,कुसुम लता आचार्य,मुकंद पुरोहित,किसन लाल ओझा,प्रशांत आचार्य और महेंद्र व्यास आदि ने किया।पहले मैच में पुष्करणा एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 181 रन 7 विकेट गवा कर बनाए।जवाब में वीरदल इलेवन ने 16 ओवर में 90 रन बनाए और ऑल आउट हो गई।इस प्रकार 91 रन से पुष्करणा एकेडमी विजयी रही।इस मैच का मैंन ऑफ द मैच अभिषेक हर्ष को दिया गया।दूसरा मैच लटियाल क्लब फलोदी और बाबा राम देव क्लब के बीच खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए लटियाल क्लब फलोदी ने 16 ओवर में 180 रन 6 विकेट गवा कर बनाए जिसके जवाब में बाबा रामदेव क्लब ने 16 ओवर में 88 रन बनाए ।इस प्रकार 92 रनों से लटियाल क्लब विजयी रही। इस मैच में मैंन ऑफ द मैच हिमेश को दिया गया।कार्यक्रम का संचालन दुर्गादास छंगाणी पार्षद ने किया।