तहलका न्यूज,बीकानेर। शिव शक्ति साधना पीठ गोकुल बीकानेर  में पुष्करणा सावा समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में पुष्करणा सावा 18 फरवरी 2024 बीकानेर को परकोटा एक छत घोषित किए जाने के फल स्वरुप सामूहिक  विवाह संपन्न करने वाली कन्याओं को दिए जाने वाले  अनुदान राशि के साथ-साथ संस्था को देय 4000  की राशि संस्था द्वारा 19 जनवरी 26 को सूरदासानी गोकुल सर्किल बीकानेर में 3:00 बजे कन्याओं  देने का निर्णय लिया गया।इसके अलावा 10 फरवरी 2026 को होने वाले पुष्करणा सामूहिक सावे के कार्यालय का 19 जनवरी को ही  सूरदासानी बगीची गोकुल सर्कल में उद्घाटन किया जाएगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास एवं विशिष्ट अतिथि जुगल किशोर पुजारी बाबा,राजेश चूरा आदि गणमान्य लोग  उपस्थित होंगे।कार्यक्रम के अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार व्यास तथा संचालन अनिल पुरोहित मुकेश द्वारा किया गया।