तहलका न्यूज,बीकानेर।नगर निगम कार्यालय के पास बने मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र के बाहर शुक्रवार को अनूठा प्रदर्शन किया।ये सद्भावना केंद्र ही पूरी तरह कीचड़ और गंदे पानी से घिरा हुआ है।ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री का एक फोटो इस पानी में खड़ा करके उसे मच्छरदानी से ढक दिया।कांग्रेस नेता सुमित कोचर का कहना है कि मुख्यमंत्री को डेंगू से बचाने के लिए मच्छरदानी डालते हुए नगर निगम पर लापरवाही के आरोप लगाए।

कीचड़ से घिरा सद्भावना केंद्र,महीनों से बंद
अंबेडकर सर्किल के पास स्थित नगर निगम ऑफिस के बाहर मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र बना हुआ है।सड़क और सीवरेज लाइन की मरम्मत के चलते इस केंद्र के चारों तरफ पानी भरा हुआ है। यहां तक कि सड़क को भी ब्लॉक करना पड़ा है।पिछले कई महीनों से यहां काम चल रहा है।ऐसे में सद्भावना केंद्र खुल भी नहीं रहा।कांग्रेस ने इसी मुद्दे पर शुक्रवार को प्रदर्शन किया।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार शहर की सफाई व्यवस्था संभालने में नाकाम है।

सीएम की तस्वीर पर मच्छरदानी डाल कर किया विरोध
ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर के नेतृत्व में यहां पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक फोटो इस पानी में खड़ा किया और उस पर मच्छरदानी डाल दी।इतना ही नहीं मच्छर भगाने वाली एक बत्ती भी जलाई गई।कुछ लकडिय़ों में आग लगाई गई ताकि धुएं से मच्छर भाग सके।कोचर का कहना है -बीकानेर जनता को भले ही सरकार डेंगू से नहीं बचा सकी लेकिन मुख्यमंत्री को डेंगू से बचाने का प्रयास हम कर रहे हैं।कोचर ने आरोप लगाया कि बीकानेर की लचर प्रशासनिक व्यवस्था और लापरवाह जनप्रतिनिधियों के कारण पूरे शहर की हालत खराब है।जब मुख्यमंत्री के नाम वाला केंद्र ही इस तरह महीनों तक गंदगी से अटा पड़ा है तो शेष शहर की सफाई की कल्पना करना ही बेमानी है।

लचर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर निशाना
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीकानेर की सफाई व्यवस्था बदहाल है और नगर निगम की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। उन्होंने क हा कि जब मुख्यमंत्री के नाम वाला केंद्र ही महीनों से गंदगी में घिरा है, तो बाकी शहर की हालत समझी जा सकती है।

लंबे समय से सीवरेज मरम्मत, रास्ता बंद
कोलायत रोड से करणी नगर की ओर जाने वाला रास्ता लंबे समय से खोदा हुआ है। वेटरनरी यूनिवर्सिटी के आगे सड़क पूरी तरह बंद है, जिससे लोगों को ऑप्शनल मार्गों से होकर जाना पड़ता है। स्थानीय लोग और दुकानदार प्रशासन से कार्य तेजी से पूरा करने की मांग कर रहे है ।