






तहलका न्यूज,बीकानेर। सीसी रोड़ का गारंटी पीरियड 5 से 10 साल करने, जीएसटी में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर बीकानेर पीडब्लूडी ठेकेदार यूनियन की ओर से सानिवि में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। अध्यक्ष उमाशंकर आचार्य का कहना है कि जिस प्रकार से निर्माण कार्यो से जुड़े ठेकेदारों पर जीएसटी लागू हुआ है वह आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाला है। इसे किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं कि या जा सकता है। अन्य राज्य सरकारों की तरह राजस्थान सरकार भी जी एसटी वहन करें। साथ ही रजिस्ट्रेशन शुल्क को तीन गुना बढ़ा दिया गया है। जो उचित नहीं है। इसे भी घटाया जाना चाहिए। आन्दोलनकारियों ने लाईसे ंस नवीनीकरण की अवधि को भी बढ़ाने की मांग की है। ऐसा न करने पर निविदाओं का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है तथा जुलाई से चल रहे क ामों को बंद करने को कहा है।