तहलका न्यूज,बीकानेर।अजमेर जिले में 19 दिसंबर को पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता के साथ वकीलों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना के विरोध प्रदर्शन में राज्यव्यापी विरोध का सपोर्ट करते हुए बीकानेर संभाग के पीडब्ल्यूडी अभियंताओं ने संभाग कार्यालय से लेकर कलेक्टर तक मौन मार्च किया।मार्च में 100 से अधिक अभियंता कर्मचारी संवेदक शामिल थे।संभाग कार्यालय से सभी अभियंता कर्मचारी संवेदक मौन जुलूस लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे,वहां कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा।सभी अभियंताओं व कर्मचारी संवेदकों की मांग है कि पुलिस की मौजूदगी में ड्यूटी पर कार्यरत अधिशासी अभियंता पर वकीलों द्वारा अमर्यादित कार्यवाही की गई, उनके साथ मारपीट की गई जो की नियम विरुद्ध है।ज्ञापन में मांग की गई कि संबंधित वकील एवं अन्य जो इस घटना में शामिल थे उनके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई कर लोक सेवकों की सुरक्षा के प्रति संदेश दिया जाए।इस घटना में लिफ्ट वकीलों के बार काउंसिल लाइसेंस निरस्त किया जावे।साथ ही जो भी अफसर व अधिकारी ड्यूटी पर हो उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। जिससे लोक सेवक निर्भीक होकर अपना कार्य कर सकें,अन्यथा लोक सेवकों का मनोबल टूटेगा।वही असामाजिक तत्वों का राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मनोबल बढ़ेगा।उक्त घटना के संबंध में अभियंताओं द्वारा राज्य व्यापी पेन डाउन एवं मौन प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।सभी जिला मुख्यालय पर पीडब्ल्यूडी अभियंताओं द्वारा उक्त घटना की भर्त्सना की गई है साथ ही संबंधित घटना में लिप्त वकीलो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति ना हो राज्य सरकार द्वारा ऐसा सुनिश्चित किया जाए।मौन प्रदर्शन में अधीक्षण अभियंता ओपी मंदार अधीक्षण अभियंता सुनील गहलोत अधिशासी अभियंता पंकज सोलंकी अधिशासी अभियंता रतन सिंह सियाग अधिशासी अभियंता डॉ विमल गहलोत अधिशासी अभियंता एमपी सिंह चालिया अधिशासी अभियंता विजय कुमार मीणा सहायक अभियंता संजू शेखावत,विक्रम बिश्नोई,अरविंद तिवारी,राजूराम तलानिया,कर्मचारी नेता लक्ष्मण गोदारा,राजेश गोस्वामी,रामकुमार रंगा,कॉन्टैक्टर यूनियन के मनोज राजपुरोहित गोपाल किराडू लखू गहलोत आदि के साथ संभाग के समस्त सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता कर्मचारी संवेदक उपस्थित थे।।