तहलका न्यूज,बीकानेर। विवादित व स्टे भूमि पर एक अघोषित ट्रस्ट के लोगों की दखलअंदाजी को लेकर उदयरामसर के उपसरपंच हेमन्त यादव की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनकारियों में जिला कलक्टर की भूमिका पर भी सवालिया निशान उठाएं गये है। यादव का आरोप है कि शिक्षा विभाग में कार्यरत महेन्द्र सिंह शेखावत फर्जी ट्रस्ट के साथ मिलकर सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। जबकि इस भूमि को अराजिराज घोषित कर रखा है। आरोप है कि इस भूमि का फीता पिछले दिनों जिला कलक्टर नम्रता ने काटा था। इतना ही नहीं शेखावत जिला कलक्टर के नाम से गांव में थमकियां भी दी जा रही है। इसके विरोध में आज गांधी पार्क से स ंभागीय आयुक्त कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग,शिवलाल गोदारा,पूर्व सरपंच गणेशदान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।
किसानों ने भी डाला कलेक्ट्रेट पर डेरा
बीकानेर। खरीफ की पॉलिसिया तुरंत अप्रुवड करने,पॉलिसी वितरण कार्यक्रम ग्राम पचायत स्तर पर जारी करने,क्रोप कटिंग कार्यक्रम पटवार मंडल वार जारी करने,गायों के वितरित लोन की सहकारिता विभाग द्वारा ब्याज की वसूली रोकने,विद्युत ट्यूबवैल क नेक्शन सामान जारी करने,कृषि विभाग योजना के बंद पड़े पोर्टल जारी करने,मंडी में किसान कल्याण शुल्क बंद करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ की ओर से जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष शंभूसिंह की अगुवाई में किये गये इस प्रदर्शन में किसानों ने आरोप लगाया है कि सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है। जो योजनाएं चला रखी है,उसका वास्तविक लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है। हालात यह है कि बिना ब्याज लोन के भी ब्याज वसूले जा रहे है। न तो पर्याप्त बिजली मिल रही है न ही समय पर कनेक्शन। इतना ही नहीं कृषि उपकरण,दवाईयां पर लगने वाले जीएसटी को भी अभी तक बंद नहीं किया गया है। अगर समय रहते इन मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो संघ तहसील स्तर पर धरने प्रदर्शन करेगा।