तहलका न्यूज,बीकानेर।आर.के.कला केंद्र ( पी) की तरफ से हिंदी फिल्मों के महान पार्श्वगायक रहे मोहम्मद रफी एवं महेंद्र कपूर द्वारा गाए फि़ल्मी गीतों पर केंद्रित कार्यक्रम “बहारें फिर भी आएगी” का शनिवार की संध्या को आयोजन किया गया।स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम के समन्वयक संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र पडिहार ने बताया कि इस संगीतमय संध्या में बीकानेर स्थानीय गायक एवं गायिकाओं ने गीत पेश किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव शंकर चौधरी एवं डॉ संजीव बुरी ने संयुक्त ने संयुक्त रूप से की।मुख्य अतिथि डॉ राकेश रावत थे।विशिष्ट अतिथियों में डॉ पीके सैनी,पंकज उप्रेती,प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता टाक,लालचंद पालीवाल,चेतराम,डॉ रमेश बारूपाल,विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य,सैय्यद अख्तर मौजूद रहे।कार्यक्रम के प्रेरणा स्त्रोत नथमल पडिहार,नारायण चौहान एवं संरक्षण लालचंद परिहार थे।सहयोजिका पुष्पा परिहार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बीकानेर के स्थानीय कलाकारों जिनमें राजेन्द्र पडिहार,जवाहर जोशी,रितू सोनगरा,ज्योति वाधवा,भवानी बारूपाल,डॉ राकेश रावत,डॉ रमेश बारूपाल,दिव्यांशु अग्रवाल,शिवम् जोशी,अजय सोनगरा,अजय बारूपाल,हितेषी बारूपाल,महेश वर्मा,दिनेश गुजराती,खूशबू बारूपाल सहित श्रीडूंगरगढ़ के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सदाबहार रफी व महेंद्र कपूर के गीत गाकर कार्यक्रम में शमा बांध दी। कार्यक्रम का मंच संचालन जवाहर जोशी ने किया।