तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस की ओर से अलग अलग एरिया में कार्यवाही की जा रही हैं। इसके चलते आज शाम इंद्रा कालोनी में संदिग्ध घरों की तलाशी ली। इस दौरान संदिग्ध लोगों को डिटेन किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी की अगवाई में 12 सब इंस्पेक्टर सहित 70 जवानों की टीम ने अनेक जगहों पर दबिश दी तथा एमवी एक्ट के तहत मोटरसाइकिलों को जब्त भी किया। उन्होंने बताया कि नशे का व्यापार करने वाले संदिग्धों के यहां पर भी कार्रवाई की जा रही है। जिसमें एनडीपीएस व आम्र्स एक्ट,जानलेवा,हत्या में पूर्व से चालानशुदा अभियुक्तगण को धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया। इनमें गणेश राजपूत,जयसिंह मेहरा,आकाश जैदिया,मयंक मेहरा,विनोद चौधरी,अविनाश पांडे,सुमित सुथार,विनय कुमार मीणा,अशोक राजपुरोहित को पकड़ा है। इस कार्रवाई में को सदर सीओ अनुष्का,उपनिरीक्षक मंजीत कौर,प्रहलाद चंद,ओमप्रकाश,सुरेन्द्र बारूपाल,सहायक उपनिरीक्षक लाभूराम,सम्पत सिंह,हैड कानि बंशीलाल सहित अलग-अलग स्थानों की टीम में भी शामिल है। दबिश के दौरान 4 मोटरसाइकिल भी जब्त की है।