देशनोक प्रतिनिध मंडल ने जोधपुर रेल मंडल डीआरएम,सीनियर डीसीएम व रेल सुरक्षा बल कमांडेंट का नागरिक अभिनंदन,

तहलका न्यूज,बीकानेर।देशनोक के प्रतिनिधि मंडल ने देशनोक रेलवे स्टेशन पर हुए एतिहासिक पुनर्विकास कार्यो की सौगात को लेकर जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी,सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा,रेल सुरक्षा बल कमांडेंट नितीश शर्मा व जन सम्पर्क अधिकारी राजकुमार जोशी का नागरिक अभिनंदन कर दीपावली की शुभकामनाएं दी।राजस्थान विप्र फाउंडेशन जॉन 1-बी के प्रदेश मीडिया पर प्रभारी लक्ष्मीनारायण शर्मा के नेतृत्व में जोधपुर रेल मंडल मुख्यालय पर सभी अधिकारियों का साफा,शॉल,श्रीफल,विप्र दुपट्टा भेंटकर नागरिक अभिनंदन किया गया।इस दौरान डीआरएम त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपकर देशनोक रेलवे स्टेशन के स्वीकृत प्लेटफार्म नंबर दो का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग की।साथ ही बीकानेर-गौहाटी व बीकानेर -चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन का देशनोक स्टेशन पर ठहराव की मांग की गई।डीआरएम त्रिपाठी ने दोनों ही मांगो पर सकारात्मक आश्वासन दिया।देशनोक रेलवे स्टेशन पर निरंतर बढ़ते यात्रीभार को देखते हुए जोधपुर रेल मंडल के रेल सुरक्षा बल कमांडेंट नितीश शर्मा से रेल सुरक्षा बल चौकी की मांग की गई।जिस पर कमांडेंट शर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द चौकी की स्वीकृति पर निर्णय लिया जायेगा।प्रतिनिधि मंडल में विप्र फाउंडेशन देशनोक अध्यक्ष कैलाश चंद उपाध्याय,पार्षद चण्डीदान,भाजपा नेता सुशील पड़िहार,रामलाल शर्मा आदि शामिल रहे।