तहलका न्यूज,बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के जोनल अध्यक्ष विनोद मेहता आज एक दिवसीय बीकानेर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने संघ के वार्षिक अधिवेशन में हिस्सेदारी निभाई। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए गुप्ता ने रेलवे बोर्ड व केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए उनकी लंबित मांगों के निस्तारण नहीं होने पर नाराजगी जताई। गुप्ता ने कहा कि रेल कर्मचारियों के परिवार जनों को सुविधाएं नहीं दी जा रही है। एक ही परिवार में माता-पिता को उन सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। जो न्यायसंगत नहीं है। इसके अलावा न तो रेलकर्मियों को हाउस रेंट दिया जा रहा है और न ही पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ। रेलकर्मियों के रहने के आवास भी जानवरों के आवास से बदतर हालात में है। मांगे न मानने के हालात में हम लोकतांत्रिक तरिके से आन्दोलन की राह पर होंगे। इससे पहले उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ बीकानेर मंडल का वार्षिक अधिवेशन आज रेलवे क्लब में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में रेलवे के निजीकरण,निगमीकरण और विनिवेशीकरण बंद करने तथा नई पेशन योजना समाप्त कर पुरानी पेशन बहाल करने तक संघ द्वारा संघर्ष जारी रखने पर विस्तार से चर्चा की गईं। इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने कहा कि आम रेलकर्मी दोनों मान्यता प्राप्त यूनियन के कारनामों के कारण व्यथित और प्रताडि़त महसूस कर रहे हैं और वे भारतीय रेलवे मजदूर संघ एवं उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। अत: इस ओर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।