तहलका न्यूज,बीकानेर। लंबे समय से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे जिलेवासियों ने अलसुबह से आई बारिश ने राहत और सुकुन दिया तो कही जगह बारिश आफत बन गई। हालात यह है कि जिले में इस बारिश ने प्रशासन,निगम व स्थानीय उपखंडों के व्यवस्थाओं की पोल सी खोल दी। मंजर यह रहा कि आपदा में अधिकारियों को तत्पर रहने के आदेशों के पालना 24 घंटे में ही नहीं हो पाई। कंटोल रूम मजाक बनकर रह गया। यहां किये जाने वाले फोन उठे तक नहीं। जो उठाएं गये उन्हें संतोषजनक जबाब नहीं दे पाया। मजे की बात तो यह है कि एक दिन पहले की जिले की मुखिया ने बरसात के हालात से निपटने के लिये खासे दिशा निर्देश जारी किये। बरसात से बचाव के लिये स्कूलों की छुट्टी के आदेश ने भी भागमभाग की स्थिति पैदा कर दी। स्कूल संचालकों के साथ साथ अभिभावक भी खासे परेशान बरसात में अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंचे।
.खाजूवाला में बाढ़ के हालात
खाजूवाला में बाढ़ के हालात हो गए हैं। यहां डिग्गी, तालाब सब लबालब हो गए हैं। पानी अब खाजूवाला तहसील के मोहल्लों में घुस गया है। जहां एक-दो फीट पानी होने से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।खाजूवाला के तहसील कार्यालय, सिंचाई कॉलोनी, पटवार कॉलोनी, चमडिय़ा कॉलोनी सहित शनि मंदिर, शिवा गर्ल्स कॉलेज सहित निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गए हैं। तहसील कार्यालय के आगे दो फीट पानी है। शिवा गर्ल्स कॉलेज के सामने वाटर वर्क्स की डिग्गी ओवरफ्लो हो गई है। पानी मोहल्लों में घुसने लगा है।
इन्द्रा कॉलोनी के क्षेत्र के लोगों ने बारिश के पानी में बैठ किया अनूठा प्रदर्शन
बीकानेर। एक ओर तो सफाईकर्मियों की हड़ताल चल रही है वहीं दूसरी ओर जिले में मानसून सक्रिय है। ऐसे में जगह जगह जलभराव व सीवरेज जाम के कारण सड़कों पर पानी जमा हो रहा है और लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसके चलते अब लोगों का सब्र टूटने लगा है। आज सुबह से हो रही बारिश के बाद इन्द्रा कॉलोनी के गणेश चौक में जलभराव से आक्रोशित लोगों ने क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि व भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया की अगुवाई में पानी में बैठकर प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप लोगों ने निगम व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि एक तो बारिश के चलते जलभराव के हालात है उपर से सीवरेज जाम होने के कारण स्थिति ओर भी विकट हो गई है। लोगों का जीना मुहाल हो गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से बनाएं गये कंट्रोल रूम में भी फोन किया लेकिन कोई जबाब नहीं मिल रहा है। ऐसे में दो घंटे में हमारी बात पर गौर नहीं किया तो जिला कलक्टर के आवास के आगे धरना शुरू करेंगे।
जगह जगह भरा पानी
शहर में बारिश के बाद हमेशा की तरह कई क्षेत्रों में पानी जमाव की समस्या बन जाती है। इससे यातायात प्रभावित होता है। जल निकासी की बदहाल व्यवस्था के चलते गजनेर रोड, नगर निगम के आसपास, कलक्ट्री, पीबीएम अस्पताल परिसर, जूनागढ़ क्षेत्र, कोठारी अस्पताल के पास समेत कई इलाकों में जलभराव होने से वाहन चालकों को परेशानी हुई। पीबीएम परिसर में तो यह हालत है कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के मुख्य द्वार के पास ही पानी जमा हो जाता है। इसके सूखने या निकासी में ही दो-तीन दिन लग जाते हैं। परिसर में ऐसी हालत मोर्चरी, कैंसर सेंटर आदि के पास हो जाती है। हालात यह है कि निगम परिसर व उसके आगे भी जलभराव से परेशानी हो रही है। जस्सूसर गेट के अंदर भी इतना पानी भर गया कि यहां रहने वाले लोगों व स्थानीय दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।