तहलका न्यूज,बीकानेर।स्मार्ट मीटर और बिजली के निजीकरण के विरोध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। माकपा के जिला व्यापी आह्वान पर कार्यकर्ताओं प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर स्मार्ट मीटर योजना बंद करने, बिजली का निजीकरण रोकने और बिजली विधेयक 2020 को वापस लेने की मांग की। माकपा ने स्मार्ट मीटर का जिले भर में विरोध करने की चेतावनी भी दी।माकपा नेता सुंदर बेनीवाल ने कहा कि पूरे देश में बिजली का निजीकरण और केंद्रीकरण किया जा रहा है। उन्होंने और केंद्रीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली आम आदमी की मूलभूत सुविधाओं में से एक है। इसके बावजूद बिजली को कॉर्पोरेट के लाभ की वस्तु बनाया जाना खतरनाक है। तरखान ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर योजना के जरिए बिजली के निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इसे जनता की लूट की नई नीति बताया, जिसे वे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। सभा को नगर सचिव बजरंग छिंपा,डॉ सीमा जैन,अनिल बारूपाल, मोहर सिंह पचार,सुरेंद्र सिंह भाटी ने भी सभा को संबोधित किया।प्रदर्शन में मूलचंद खत्री भोमिक आचार्य,निंबाराम डूडी, फरजाना, रमजानी,अश्विनी सोलंकी, जितेंद्र गोदारा, बिंदु जैन, रहमत बानो, मुन्नी, सलिल खत्री,इमरता राम सियाग इत्यादि ने प्रदर्शन में भाग लिया।