तहलका न्यूज,बीकानेर। सूरत टेक्सटाइल के इतिहास में पहली बार टेक्सटाइल व्यापारियों के खिलाडिय़ों का क्रिकेट टूर्नामेंट सूरत टेक्सटाइल क्रिकेट लीग का आयोजन बी.जे.पटेल ग्राउंड अलथान में किया गया। 1 मई से 5 मई के दौरान हुए रोमांचक लीग मैचों के बाद फाइनल में पहुची राजस्थान सुपर किंग और श्री राम टेक्सटाइल एजेंसी के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें राजस्थान सुपर किंग ने जीत दर्ज करते हुए विजेता ट्राफी पर कब्जा किया।इस श्रृंखला में कुल 12 टीमो ने हिस्सा लिया।विजेता टीम के सभी खिलाडिय़ों को परिवार के साथ उत्तराखंड तथा उपविजेता टीम को गोआ का ट्रिप दिया जाएगा।इस श्रृंखला में प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट सत्यम शुक्ला,बेस्ट बैट्समैन मनीष मिनानी, बेस्ट बॉलर सत्यम शुक्ला और बेस्ट फील्डर सुनील रहे। युवा व्यापारियों की खेल प्रतिभा को पहचानने के लिए इस श्रृंखला का आयोजन गौतम सेठिया ने अथक परिश्रम कर किया।जिसमें कई व्यपारियों,आढ़तियों व एजेंटों के साथ मार्केट के संस्थाएं फोस्टा,आकाश,SGTTA and SMA का सहयोग रहा।श्रृंखला के ओपनिंग में शहर मेयर दक्षेश मवानी,पीएसी सदस्य छोटू भाई पाटिल,जिग्नेष पाटिल,कवियत्री सोनल जैन की गरिमामय उपस्थिति रही।मुख्य अतिथि के रूप में फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हक़ीम, हंसराज जैन,टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड़ के अध्यक्ष ललित शर्मा,नेमीचंद जांगिड़,चंपकलाल, कमलेश जैन,विकास जैन विरसा आदि मौजूद रहे सभी का स्वागत सम्मान किया गया।