



तहलका न्यूज,बीकानेर। रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में राजस्थान स्केट एसोसिएशन केजबानी में आयोजित फेडरेशन कप 2025 रोलर डर्बी प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हो गया। वसंत कुंज स्केटिंग रिंग गंगा शहर बीकानेर में खेले गए फाइनल मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया।प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि बाबूलाल प्रबंध निदेशक, उरमूल डेयरी,विशिष्ट अतिथिगण अनिल जोशी,श्रवण भांभू जिला खेलकूद अधिकारी,सुरेंद्र सिंह राठौड़ संयुक्त सचिव, राजस्थान स्केट एसोसिएशन,कृष्ण लाल चौधरी सदस्य,चौधरी कॉलोनी समिति उपस्थित रहे।राजस्थान स्केट एसोसिएशन के सचिव योगेंद्र खत्री ने प्रतियोगिता के सफल एवं स्मूथ रूप से संपन्न करवाने के लिए संदीप भटनागर (चेयरमैन, रोलर डर्बी समिति),राजीव शर्मा (मुख्य रेफरी),पूरी निर्णायक मंडल कार्यक्रम का संचालन रविंद्र हर्ष द्वारा किया गया।
फाइनल मुकाबलों के नतीजेः
1. बॉयज फाइनलः
राजस्थान बॉयज टीम ने उत्तर प्रदेश बॉयज टीम एक तरफ मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक जीता।
2. गर्ल्स फाइनलः
उत्तर प्रदेश गर्ल्स टीम ने राजस्थान गर्ल्स टीम को कड़ी टक्कर देते हुए हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के परिणाम
गर्ल्स कैटेगरीः
1. स्वर्णः उत्तर प्रदेश
2. रजतः राजस्थान
3. कांस्यः तमिलनाडु
4. चौथा स्थानः आंध्र प्रदेश
बॉयज कैटेगरीः
1. स्वर्णः राजस्थान
2. रजतः उत्तर प्रदेश
3. कांस्यः तमिलनाडु
4. चौथा स्थानः चंडीगढ़