![](https://bikanertahlka.in/wp-content/uploads/2023/06/national.jpg)
![](https://bikanertahlka.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-28-at-1.59.07-PM.jpeg)
![](https://bikanertahlka.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-28-at-7.08.27-AM.jpeg)
![](https://bikanertahlka.in/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240416-WA0132.jpg)
![](https://bikanertahlka.in/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-12-at-4.20.13-PM-1.jpeg)
तहलका न्यूज,बीकानेर। 66वी राष्ट्रीय विद्यालय बैडमिंटन 19 वर्ष छात्र/ छात्रा प्रतियोगिता के लिए राजस्थान दल के चीफ़ मोहन जिनगर ने बताया की दल 8 जून से 12 तक ग्वालियर में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेगी । टीम का चयन 29 मई से 30 मई तक हुआ , फिर इनका प्रशिक्षण 1 से 6 जून तक चला जिसमें टीम छात्र वर्ग – कार्तिक जैन , कुणाल , वंश शर्मा , आदित्य , कार्तिकेय तथा छात्रा वर्ग में – सना काजला , काजल , अनन्या , नेंसीं , ख़ुशी भाग लेंगे ।राजस्थान टिम दल प्रभारी महेंद्र व्यास ने बताया की छात्र एव छात्रा राजस्थान दल के प्रशिक्षक गोविन्द पुरोहित ( शा .शी .राजकीय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर ), अरुण शर्मा होंगे ।शिविराधिपति प्रभारी मनीषा त्रिवेदी ने बताया की दल के साथ मैनेजर और सामान्य व्यवस्था हेतु दीपिका पाराशर , शिवकुमार आचार्य , रोहित रंगा , सौरभ , श्रीनिवास होंगे ।टीम को जिशिमाअ अजमेर अनिल जोशी और उपजिशि शाशी सवराज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और टीम और प्रशिक्षक को अग्रिम शुभकामनाएँ दी ।