तहलका न्यूज,बीकानेर।गुवाहाटी,बोडोलैंड एवं शिलांग में आयोजित 9 दिवसीय ISD प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस निरमा मेघवाल ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए पूरे उत्साह और समर्पण के साथ सहभागिता निभाई।यह शिविर युवाओं को नेतृत्व,सामाजिक सेवा,संगठनात्मक क्षमता एवं राष्ट्रीय एकता की भावना से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।इस विशेष शिविर के अंतर्गत प्रतिभागियों को विभिन्न राज्यों की संस्कृति,परंपराओं और सामाजिक संरचनाओं को समझने का अवसर मिला।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वर्कशॉप,संवाद सत्र,प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं टीम एक्टिविटी का आयोजन किया गया,जिससे युवाओं में नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहन मिला।गुवाहाटी, बोडोलैंड एवं शिलांग के विविध सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिवेश को नजदीक से समझने का अनुभव प्रतिभागियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा।इस शिविर ने न केवल आत्मविश्वास बढ़ाया,बल्कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को और अधिक सशक्त बनाया।शिविर के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।मेघवाल ने बताया कि राजस्थान लौटते समय गर्व की अनुभूति रही कि इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का हिस्सा बनकर राज्य का नाम रोशन करने का अवसर मिला।जिसके भारत के अलग अलग राज्यों से 17 राज्यो से 50 प्रतिभागी शामिल हुए थे।