तहलका न्यूज,बीकानेर। जयपुर में प्रदर्शन के दौरान महिला राजीव गांधी युवा मित्रों के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी करने,दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने तथा राजीव गांधी युवा मित्रों को पुनःबहाल करने व इंटर्नशिप को निरंतर जारी रखने की मांग को लेकर युवा मित्रों की ओर से कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों का रोष था कि पुनःबहाली की मांग को लेकर जयपुर में आन्दोलन कर रहे महिला साथियों के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी की गई। जो भाजपा सरकार की हठधर्मिता को दर्शाता है। जिसके विरोध में आज प्रदेशभर में युवा मित्रों ने प्रदर्शन किया है। साथ ही युवा मित्रों ने पद से हटाने का विरोध करते हुए कहा कि तत्कालीन सरकार की तरफ से आर्थिक और सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत की थी।जिसमें 5 हजार राजीव गांधी युवा मित्रों को लगाया गया था। मगर भाजपा की सरकार ने आते ही राजीव गांधी युवा मित्रों को इंटर्नशिप कार्यक्रम को बंद करते हुए राजीव गांधी युवा मित्रों को हटा दिया है।उन्होंने बताया कि राजीव गांधी युवा मित्रों के द्वारा राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना था और आमजन और सरकार के मध्य राजीव गांधी युवा मित्र एक महत्वपूर्ण कड़ी थी। मगर भाजपा की सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया है, जिससे राजीव गांधी युवा मित्र की आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। हजारों युवाओं को बेरोजगार कर दिया है। अगर सरकार उनकी मांग अब नहीं मानेगी तो युवा मित्र अपने परिवार सहित सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।