तहलका न्यूज,बीकानेर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की बीकानेर शाखा की युवा परिवार सेवा समिति द्वारा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक प्रकल्पों में से एक बोध प्रकल्प के अंतर्गत एक महिला रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को महिलाओं ने युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए की गई। नशीली दवाओं का दुरुपयोग व्यक्ति,परिवार और समाज को बड़े पैमाने पर प्रभावित करता है। व्यक्तिगत स्तर पर यह व्यक्ति को शारीरिक बीमारी, मानसिक बीमारी और यहाँ तक कि मौत की जकड़ में जकड़ लेता है। इसका सीधा संबंध कैंसर, हृदय रोग और एचआईवी/एड्स जैसी बड़ी जानलेवा बीमारियों से भी है। यह पीड़ा सिर्फ़ नशेड़ी तक ही सीमित नहीं रहती,बल्कि नशेड़ी के परिवार और समुदाय को भी कई रूपों में प्रभावित करती है,जैसे कि आय का नुकसान,बच्चों के साथ दुर्व्यवहार, महिलाओं के खिलाफ़ हिंसा,नशे में गाड़ी चलाना और अपराध आदि। महिलाओं ने संदेश दिया कि ‘ड्रग समाधान नहीं बल्कि अपने आप में एक समस्या है। साध्वी सुश्री गोपिका भारती जी ने इस रैली का आगाज किया। यह रैली दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के आश्रम सेक्टर 7 मुक्ता प्रसाद नगर बीकानेर से आरंभ हुई और विभिन्न मार्गों से होते हुए पंचवटी पार्क में समाप्त हुई। इस रैली में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के कार्यकर्ता अधिक संख्या में पहुंचे।