तहलका न्यूज,बीकानेर।रामप्रताप हनुमानदास मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट, देशनोक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम उठाते हुए राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय देशनोक को एक संपूर्ण कंप्यूटर सेट सहित 5 इन 1 प्रिंटर का दान किया गया। यह तकनीकी उपकरण विद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों में सहायक सिद्ध होंगे।इस सौगात को विद्यालय को सौंपने के दौरान पार्षद प्रतिनिधि लक्ष्मणदान चारण,माधोदन चारण एवं पंकज जोशी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उपकरण विद्यालय के प्रधानाचार्य रामनिरंजन शर्मा को सौंपे गए। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापिका सुश्री दुर्गा,श्रीमती पूजा,सुश्री उर्मिला एवं शिक्षक सुंदरलाल भी उपस्थित रहे।विद्यालय प्रशासन द्वारा 3 जुलाई को नगर पालिका अध्यक्ष एवं ट्रस्ट के ट्रस्टी सीए ओमप्रकाश मूंधड़ा को कंप्यूटर सेट व प्रिंटर की आवश्यकता संबंधी एक निवेदन पत्र सौंपा गया था। इस अनुरोध पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मूंधड़ा ने ट्रस्ट की ओर से यह उपकरण विद्यालय को उपलब्ध कराए।विशेष रूप से पार्षद प्रतिनिधि लक्ष्मणदान चारण का इस कार्य हेतु प्रेरणा देने और सहयोग करने के लिए विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया गया। उनके सक्रिय योगदान से यह प्रयास साकार हो सका।विद्यालय परिवार ने इस सहयोग के लिए ट्रस्ट ओमप्रकाश मूंधड़ा और सभी सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया तथा इसे शिक्षा क्षेत्र में एक प्रेरणादायक पहल बताया।