तहलका न्यूज,बीकानेर। वांछित व असामाजिक तत्वों के खिलाफ जिला पुलिस की ओर से चलाएं जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत शुक्रवार को रेंज पुलिस की ओर से संभाग के सभी जिलों में एक दिन का विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा हिस्टीशीटरों पर कार्रवाई की गई। आईजी ओमप्रकाश व एसपी तेजस्वनी गौतम की अगुवाई में रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 1020 पुलिस अधिकारियों व जवानों की 273 टीमों द्वारा 1034 स्थानों पर दबिश दी गई। अभियान के दौरान 412 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें से 107 स्थाई वारंटी,उद्घोषित अपराधी,मफरूर,गिरफ्तारी वारंटी में वांछित अपराधी पकड़े गये है। जबकि 224 से अधिक ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा,शांतिभंग करते,शराब के नशे में आवागमन में बाधा पैदा करते या वाहन चलाते पाए गये।
इन प्रकरणों में की गिरफ्तारियां
पुलिस टीमों ने अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्व आर्म्स एक्ट के 6 प्रकरण दर्ज किये गये और चार अपराधी गिरफ्तार किये गये। इनके कब्जे से एक एमएल गन,एक अवैध देशी कट्टा,चार धारदार हथियार जब्त किये गये। वहीं 26 प्रकरण अवैध शराब का धंधा करने वालों के विरूद्व दर्ज कर 22 अपराधियों को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से करीब 76.3 लीटर देशी शराब और 98 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई। इसके अलावा 9 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किये गये। जिसमें गिरफ्तार 12 अपराधियों के कब्जे से 83. 25 किलो ग्राम डोडा पोस्त,400ग्राम अफीम,43 ग्राम चिट्टा,9. 5 किग्रा गांजा तथा एक कार जब्त की है। अभियान में दो एचएस को भी गिरफ्तार किया गया है। जघन्य अपराधों में वांछित 12,अन्य प्रकरणों में 17 वांछित अपराधियों की भी धरपकड़ की गई है।जिला अनूपगढ़ में पलिस थाना समेजा कोठी पुलिस द्वारा एक कार से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। तो जिला हनुमानगढ़ में संगरिया थाना पुलिस की ओर से एक व्यक्ति को पकड़कर उससे 22 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया।
मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस को मिली सफलता
उधर मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने दो अलग अलग कार्यवाही करते हुए दो अवैध पिस्टल के साथ दो अभियुक्तों को पकड़ा है। वहीं सोलर प्लांटों में काम करने वाली लेबर व ठेकेदारों में भय व्याप्त करने वाले 16 गैरसायलों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार गैरसायलों के पास से 7 वाहनों के कागजात नहीं होने पर वाहनों को जब्त कर लिया गया हे। वहीं 17 असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की गई है। थाना स्तर पर 18 पुलिस अधिकारियों व जवानों की 6 टीमों ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।