बीकाणा महावीर पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट का हुआ उद्घाटन

तहलका न्यूज,बीकानेर। असमानता दूर हो,हर वर्ग शिक्षित हो और जन्मदिन सहित जीवन का कोई भी विशेष अवसर सेवा कार्य के साथ मनाया जाए।यह उद्गार केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने शुक्रवार को खैरपुर भवन में बीकाणा महावीर पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए।केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने डॉ. बीआर अम्बेडकर के पे-बेक-टू सोसायटी के सिद्धांत को समझाते हुए कहा कि 50 वर्ष की उम्र के बाद हमने जो समाज से प्राप्त किया है उसे पुन: लौटाने के भाव भी रखने चाहिए। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पखवाड़े पर पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने सेवा के वृहद आयाम के बारे मंथन किया और पूरे एक माह बाद आज बीकाणा महावीर पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट का शुभारम्भ कर अपने संकल्प को पूरा किया है।जरुरतमंद को शिक्षा व भोजन जो जीवन के लिए मूल आवश्यक है उनकी पूर्ति के उद्देश्य से बने इस ट्रस्ट से बीकानेरवासियों को लाभ मिलेगा और निर्बाध सेवा कार्य जारी रहेंगे।भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि भाजपा नेता महावीर रांका को जन्मदिन व बीकाणा महावीर पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के गठन पर सीएम भजनलाल शर्मा ने शुभकामनाएं दी।मुख्यमंत्री ने फोन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीएमपीसी ट्रस्ट का गठन कर पीएम मोदी जन्मदिन सेवा पखवाड़े में एक श्रेष्ठ प्रकल्प संयोजित किया गया है। दूरभाष से ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे,पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी,वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी,खाजूवाला विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल,कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी एवं अनेक जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं दी।ट्रस्ट के उद्घाटन अवसर पर भगवान महावीर के 2550वें जन्म कल्याण स्मारक सिक्का सुश्राविका सूरजदेवी रांका द्वारा प्रदान किया गया। समाजसेवी हनुमानमल रांका,प्रसन्न डागा एवं ममता रांका परिवार द्वारा श्रीमद्भागवत गीता की डिजिटल पुस्तक केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भेंट कर अभिनंदन किया गया।भाजपा के रमेश भाटी ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित,लालजी गुरुजी,ट्रस्ट संरक्षक उद्योगपति चंद्रेश हर्ष,पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य,मस्त मंडल अध्यक्ष विजय मालू,जैन यूथ क्लब के अध्यक्ष पारस डागा,ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गेदर,सुश्राविका सूरजदेवी रांका एवं सेठ तोलाराम बाफना अकादमी के सीइओ डॉ. पीएस वोहरा मंचासीन रहे। भाजपा नेता मोहन सुराना ने आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

इन्होंने किया स्वागत
भाजपा के प्रणव भोजक ने बताया कि समारोह में युधिष्ठर सिंह भाटी,सीएमएचओ पुखराज साध,सुभाष मित्तल,रामेश्वर पारीक,डॉ.भगवानसिंह मेड़तिया,विजय उपाध्याय,जितेन्द्र सिंह राजवी,लक्की पंवार,रमेश सैनी,नवरत्न सिसोदिया,सोहनलाल मंगलाव,हंसराज डागा,ओम नायक,सुखराम दावा,भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष वेद व्यास,देहात जिलाध्यक्ष जसराज सींवर,दिलीप पुरी,किशोर आचार्य,आनन्द जोशी,धर्मचन्द सामसुखा,महेन्द्र बोथरा,शिवलाल तेजी,विशाल गोलछा,रामरतन धारणिया,चैनरूप महनोत,राजेन्द्र राजपुरोहित, अमरचन्द, जोगेन्द्र सिंह सिद्ध,नरपतसिंह भाटी,जेठमल नाहटा,वीरेन्द्र बडेर,सुशील पारख,करणीदान रांका,आदर्श शर्मा,महावीर चौरडिय़ा,सुमित बैद,महेन्द्र सिंह राठौड़,बलवीर सिंह भाटी,करणप्रताप सिंह भाटी,मीना आसोप,मधुरिमा सिंह,उपासना जैन,अजय खत्री,पीयूष नाहटा,कैलाश पारीक,विनोद मोदी,नरपत सिंह,राजेन्द्र व्यास,शिवकुमार पांडिया,ओम राजपुरोहित,बंशी तंवर,अंकित तंवर,भव्यदत्त भाटी एवं पंजाबी समाज बंधुओं द्वारा केन्द्रीय कानून मंत्री का स्वागत एवं बीएमपीसी ट्रस्ट अध्यक्ष महावीर रांका का अभिनंदन किया गया।

शिक्षा व मानवता को लेकर आगे बढ़ेगा बीएमपीसी ट्रस्ट : हिताक्षी रांका
बीकाणा महावीर पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर रांका की पुत्री हिताक्षी रांका ने मंच को सम्बोधित करते हुए बताया कि ट्रस्ट का कार्यक्षेत्र पूरा भारत रहेगा।प्रमुख उद्देश्य शिक्षा,जरुरतमंदों को भोजन, चिकित्सा एवं वंचितों को सहायता,प्राकृतिक आपदाओं में सहायता करना सहित अनेक सेवा कार्य रहेगा। हिताक्षी ने बताया कि यह ट्रस्ट जनकल्याण का ट्रस्ट है यहां जाति व समुदाय को देखा नहीं जाएगा बल्कि सेवा का भाव प्राथमिक होगा।यह ट्रस्ट केवल विचार ही नहीं एक आंदोलन है जो शिक्षा व मानवता को लेकर आगे बढ़ेगा।हिताक्षी ने कहा कि उनके पिता ने यह सीख दी है कि किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना ही ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करना है। ट्रस्ट अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि ट्रस्ट जनता के लिए है और कोई भी सेवाभावी व्यक्ति ट्रस्ट से जुड़ सकता है।पात्र को लाभ मिले इसके लिए चयन समिति का भी गठन किया गया है। खास बात यह है कि ट्रस्ट गठन के साथ ही मस्त मंडल द्वारा 500 मेम्बर बनाए जाने की घोषणा की गई।