तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रह रही महिला से 80 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में बीकानेर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। इस मामले में पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग से संबंध रखने वाले तीन जनों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक जना 25 हजार रूपये का ईनामी भी शामिल है। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों 22 वर्षीय रायसर निवासी जेठूसिंह पुत्र भोजुसिंह राजपूत,आबू रोड सिरोही निवासी किशोर पुत्र लालसिंह तथा खारड़ा लूणकरणसर हाल करणीनगर निवासी मनोज कुमार सारस्वत पुत्र भूराराम शामिल है। इनमें मनोज झमकू देवी के पति का भतीजा है। मुल्जिमान से गहन अनुसंधान जारी है। वारदात में अन्य कौन कौन शामिल है इसके सम्बंध में अनुसंधान व गिरफतारी के प्रयास जारी है। गौतम ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम व अति.पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा के निर्देशन व वृताधिकारी वृत सदर शालिनी बजाज के निकट सुपरविजन में डीएसटी,साईबर सैल व पुलिस थाना जय नारायण व्यास कालोनी की 5 टीमों का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तथा रोहित गोदारा गैंग से जुड़े संदिग्ध लोगों को थाना पर लाकर पूछताछ की गई। उक्त सभी तथ्यों को अनुसंधान पर पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले। गौरतबल रहे कि 17 जुलाई को पुलिस थाना में जेएनवीसी स्थित किराए के मकान में रहने वाली झमकू देवी पत्नी लक्ष्मीनारायण ब्राह्रण ने रिपोर्ट दी कि आज सायं करीब 6.00 बजे 3 लोग जबरदस्ती मेरे घर में घुस गये व मुझे डरा धमका कर बदमाश रोहित गोदारा से फोन पर बात करवाई व 80 लाख रूपये की फिरोती की मांग की और कहा कि दो दिन में 80 लाख रूपये की व्यवस्था कर लेना नहीं तो तुम्हें व तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। इस पर मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक सुषमा को सौंपी गई।
आरोपियों ने यहां यहां काटी फरारी
पूछताछ के दौरान सामने आया है कि घटना को अन्जाम देने के बाद स्विफट कार से गांवों के रास्ते से होते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर साईसर पुलिस थाना पांचू निवासी झब्बर सिंह/ईश्वर सिंह के घर पहुंचे जहां पर दो दिन रूककर वहां से गांव बूंगड़ी के अशोक सिंह से रूपये लेकर ओसियां पहुंच गये। वहां पर दुबारा कार की फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर जोधपुर पाली-सिरोही होते आबू रोड़ पहुंच गये। आबू रोड़ कैलाश गेस्ट हाउस में रूककर आबूरोड़ निवासी किशोर सिंह उर्फ मामू के सहयोग से रूक गये व आगे की वारदात करने की प्लानिंग बना रहे थे। बीकानेर पुलिस ने तत्परता से आरोपियों का पीछा कर घटना में शरीक मुल्जिमान को दस्तयाब कर लिया।
इस टीम को मिली सफलता
पुलिस की ओर से गठित टीम में जेएनवीसी थाने के तत्कालीन थानाधिकारी महावीर प्रसाद,उपनिरीक्षक सुषमा,मुकेश कुमार,हैड कानि विजय सिंह,साइबर सैल के हैड कानि दीपक यादव,रोहिताश भारी,वासुदेव,अब्दुल सत्तार,महावीर,कानदान,दिलीपसिंह, सवाईसिंह, कानिस्टेबल देवेन्द्र, सूर्यप्रकाश, लखविन्द्र, धर्मेन्द्र यादव, पुखराज, श्रीराम, डीआर पूनम शामिल रहे।