तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र से बिना बताएं घर से निकला 19 वर्षीय युवक रश्मित सकुशल अपने घर लौट आया है। धर्मनगर द्वार के अंदर रहने वाले रश्मित के के चचेरे भाई अनिरूद्व व्यास ने बताया कि उसके पास शाम को एक अपरिचित नंबरों से फोन आया। फोन उठाया तो रश्मित बोला कि मैं गंगानगर चौराहे से टैक्सी पकड़कर घर आ रहा हूं। फोन में रश्मित की आवाज सुनकर पिता के खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने उसे वहीं रूकने को बोला। अनिरूद्व मोटरसाइकिल लेकर रश्मित को लेने पहुंचे। गुमसुम रश्मित के घर पहुंचने पर सभी की आंखे खुशी से नम हो गई और सभी ने उसे गले लगाया। युवक के पिता ने बताया कि रश्मित पढ़ाई में होनहार है। हाल ही में उसने डीयू की प्रवेश परीक्षा उतीर्ण कर आठ लाख विद्यार्थियों में से 2600 वीं रैंक हासिल की। अनिरूद्व से जब हमारे संवाददाता ने युवक के घर से अचानक बिना बताएं जाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि रश्मित अभी तक नॉर्मेल नहीं हुआ है। कुछ भी बोल नहीं पा रहा है। उसका पूरा शरीर लाल है। हालांकि उसके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। बस यहीं कह रहा है,मुझे घुटन हो रही है। के चचेरे भाई अनिरूद्व ने सभी शहरवासियों का आभार जताते हुए मीडिया को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। साथ ही पुलिस को भी थैक्स कहा। गौरतलब रहे कि रश्मित 10 सितम्बर को अपने घर से बिना बताएं कही चला गया। जिसके बाद पूरा परिवार सहम सा गया।