
तहलका न्यूज,बीकानेर।बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित होने वाली 9वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला एवं पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 4 से 10 जनवरी तक गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी,नोएडा (उत्तर प्रदेश) में बीकानेर जिले के वरिष्ठ एवं अनुभवी रिंग ऑफिशियल राजेन्द्र सिंह राठौड़ को तकनीकी अधिकारी (रिंग ऑफिशियल) तथा रैफरी-जज के रूप में मनोनीत किया गया है।यह नियुक्ति बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा की गई है, जो उनके लंबे अनुभव,उत्कृष्ट प्रदर्शन और खेल के प्रति समर्पण का प्रमाण है।राठौड़ वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में अपनी सेवाएँ देते आ रहे हैं। इससे पूर्व वे भारतीय सब-जूनियर बॉक्सिंग टीम के चयन में निर्णायक की भूमिका निभा चुके हैं।इसके अतिरिक्त 5वीं खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025, विद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर की नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिताएँ,सर्विसेज,आई.पी.एस.सी.और विभिन्न वर्गों की ओपन नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भी वे बतौर रैफरी-जज एवं रिंग ऑफिशियल अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।राठौड़ को उनके उत्कृष्ट तकनीकी कौशल और बेहतरीन संचालन क्षमता के लिए पूर्व में बेस्ट रेफरी-जज अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है,जो उनकी विशेषज्ञता और प्रतिष्ठा को और मजबूत करता है।राठौड़ की इस महत्वपूर्ण नियुक्ति से बीकानेर जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। खेल जगत से जुड़े कोच,खिलाड़ी और अधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनकी भागीदारी से युवा खिलाड़ियों को सही तकनीकी मार्गदर्शन और उच्चस्तरीय प्रतियोगिता माहौल का लाभ मिलेगा।राठौड़ ने भी इस अवसर पर विश्वास जताया कि वे हमेशा की तरह अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा, शुचिता और सर्वोत्तम तकनीकी मानकों के साथ निभाएंगे।उन्होंने कहा कि बड़े आयोजन नई प्रतिभाओं को आगे लाने का बड़ा मंच हैं और इसका हिस्सा बनना उनके लिए गर्व की बात है।
