तहलका न्यूज,बीकानेर।26 वी कुम्हार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के आज चोथे दिन तीन मैच खेले गये।कमेटी के कोषाध्यक्ष अध्यक्ष गणपत गेदर ने बताया कि पहला मैच RCB वर्सेज फ्रेंड्स क्लब मण्डाल के बीच हुआ। RCB ने विजय हासिल की और मैन ऑफ द मैच रामचंद्र लिम्बा रहे।दूसरा मैच प्रिंस क्लब भीनासर वर्सेज बीकानेर क्लब माधोगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें प्रिंस क्लब भीनासर ने विजय हासिल की और मैन ऑफ द मैच गजराज रहे।तीसरा मैच किंग्स इलेवन बीकानेर वर्सेज एस एस आई रामपुरा के बीच खेला गया। जिसमें किंग्स इलेवन ने विजय हासिल की और मैन ऑफ किशन भोभरिया रहे।इस दौरान चोरूलाल लखेश्वर,ओमप्रकाश गेदर,डॉक्टर बजरंग टाक,श्री कुम्हार महासभा के जिलाध्यक्ष रामलाल भोभरिया,एक्शन धर्मेंद्र गेदर,जेठाराम जालप,गिरधारी गुरिया,गणेश गेदर पिल्लू,ताराचंद खुडिया,प्रभुराम गेदर खारी,मुकेश मंगलाव,श्रवण गंगपारीया,अर्जुन मंगलाव,कालूराम गेदर,नारायण गेदर,लक्ष्मीनारायण चांदोरा,अर्जुन माहर,महावीर जालप,किशोर संवाल,धनराज,पुनम आदि मौजूद रहे।