



तहलका न्यूज,बीकानेर।भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत कर्मचारियों के उत्तरी क्षेत्र के संगठन नॉर्दर्न जोन इंश्योरेंस एंप्लॉयज एसोसिएशन (NZIEA) के 34वे महाअधिवेशन,जो कि 6 से8 सितंबर को बीकानेर के स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होने जा रहा है,स्वागत समिति की बैठक का अयोजन भारतीय जीवन बीमा निगम के सागर रोड स्थित मंडल कार्यालय में किया गया।बैठक की अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश बैंक कर्मचारी एसोसिएशन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वाई के शर्मा योगी ने की। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि महाअधिवेशन के लिए निकाली जाने वाली रैली बीकानेर के प्रमुख मार्गों से निकलेगी। इस रैली का जगह जगह स्वागत किया जाएगा।नॉर्दन जोन इंश्योरेंस एंप्लॉयज एसोसिएशन के बीकानेर मंडल सचिव शौकत अली पवार ने बताया कि स्वागत समिति की बैठक में बिरादराना श्रम संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।सभी संगठनों ने इस महाधिवेशन की महत्ता को ध्यान में रखते हुए अधिकाधिक संख्या में लोगों को इससे जुड़ने हेतू प्रेरित करने का संकल्प व्यक्त किया।बीकानेर मंडल अध्यक्ष राकेश जोशी ने बताया कि इस महाअधिवेशन में छःराज्यों दिल्ली जम्मू कश्मीर पंजाब हरियाणा राजस्थान हिमाचल के साथ केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के लगभग 700 पर्यवेक्षक एवं प्रतिनिधि इस महाधिवेशन में भाग लेंगे।आगंतुकों के लिए सुचारू व्यवस्थाओ के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।इस अवसर पर जनवादी महिला मोर्चा की सीमा जैन,एटक के रहमान कोहरी,प्रसन्न कुमार सीटू के मूलचंद खत्री,aibea के रामदेव राठौड़,राजस्थान रोडवेज के रामेश्वर शर्मा,nwru के प्रमोद यादव, राज्य कर्मचारी नेता अविनाश व्यास,बीएसएनएल के गुलाम हुसैन,यूनियन बैंक के जय शंकर खत्री,rsmru के सवाई दान चारण और साधारण बीमा निगम के रणवीर सिंह आदि उपस्थित थे।