तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा द्वारा नयी दूरभाष निर्देशिका का विमोचन जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया।निर्देशिका में बीकानेर न्याय क्षेत्र में वर्तमान में कार्यरत 49 न्यायालयों के अधिकारिक ई मेल आईडी, समस्त न्यायिक अधिकारियों के कार्यालय नंबर, मोबाइल नंबर,व बीकानेर न्याय क्षेत्र में कार्यरत 400 से अधिक विभिन्न संवर्ग के कर्मचारियों मोबाइल नंबर प्रकाशित किये गये है, इसके अलावा पुलिस विभाग, जिला प्रशासन, बीकानेर के महत्वपूर्ण नंबरों को भी समाहित किया गया है।संघ सचिव राम कुमार हर्ष ने बताया कि आम आदमी का किसी भी न्यायालय में किसी भी प्रकार का प्रकरण लंबित है तो वह व्यक्ति संस्था ई कोर्ट कमेटी जो  उच्चतम न्यायालय नयी दिल्ली, राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर, के निर्देश अनुसार कार्य करती है व भारत सरकार के विधि मंत्रालय द्वारा स्वीकृत एप की जानकारी भी सरल शब्दों में इस निर्देशिका में रंगीन पुष्ठो में समाहित की गई है।इस निर्देशिका के अवसर पर संघ अध्यक्ष गिरिराज बिस्सा ने बताया कि यह निर्देशिका न्यायिक अधिकारियों,कर्मचारियों,अधिवक्ताओं के मध्य,सामंजस्य,समन्वय,सहयोग,सहभागिता की सेतू का कार्य करेगी।राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशोदा नंद,चिरंजीलाल मीणा,प्रांतीय प्रतिनिधि,सुमेर सिंह यादव,नारायण पुरोहित,रविन्द्र सिंह शेखावत,कार्यालय मंत्री कपिल औझा, गिरीराज पुरोहित,
छतरगढ़ से गिरीराज सैन,कोलायत से कुष्ण कुमार,महेश सोलंकी,अमरनाथ मोदी,गिरीराज पांडिया,प्रवक्ता मनोज व्यास सहित संघ की कार्यकारिणी उपस्थित रहे ।