

तहलका न्यूज,बीकानेर।शहर के केईएम रोड़ स्थित श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक पोष बड़ा भोग प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।गुरुवार को इस भोग प्रसादी कार्यक्रम के आयोजक रामकिशन महाराज कोलासर वालों ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पौष बड़ा कार्यक्रम के बैनर का विमोचन बी.सेठिया गली स्थित आंटियां बाबा हनुमानजी मंदिर के सामने पूर्व पार्षद सुनील बांठिया ने किया। इस अवसर रामकिशन महाराज उपाध्याय कोलासर वाले,पुखराज उपाध्याय,मोहन लाल टाक,राजेन्द्र बडगूजर, जगदीश टाक,रविन्द्र उपाध्याय,सुगनाराम गूजर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।इस अवसर पर बांठिया ने कहा कि पौष बड़ा एक धार्मिक और सामाजिक आयोजन की शुरुआत का प्रतीक है,जो आमतौर पर पौष माह (दिसंबर-जनवरी) में मंदिरों या धार्मिक संस्थाओं द्वारा ‘मिंगसर थाल’ या भंडारे के रूप में आयोजित होता है,जिसमें भक्तों को पौष बड़ा (एक तरह का पकवान) प्रसाद रूप में बांटा जाता है, जिससे सर्दी में शरीर को ऊर्जा मिले और धार्मिक उत्साह बना रहे। आयोजक रामकिशन महाराज ने बताया कि आज पौष बड़ा कार्यक्रम के बैनर का विमोचन हुआ है जिससे स्थानीय लोग प्रसादी वितरण के इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा शामिल हो।

