तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में पुरुषोत्तम मास के पावन पर्व पर अनेक धार्मिक आयोजन होंगे। कही श्रीमद्भागवत कथाओं का आयोजन होगा तो कही शिवपुराण। इसके लिये सोमवार को अनेक स्थानों पर कलश याऋा निकलेगी। जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित मंदिर में 18 तारीख से श्रीमद् भागवत कथा का सामूहिक आयोजन रखा गया है। कथा की मंगल कामना हेतु 17 जुलाई को बीएसएफ स्थित दुर्गा मंदिर से 4 सेक्टर स्थित कथा स्थल शिव मंदिर तक धूमधाम से मंगल धनी के साथ प्रातः 11 बजे कलश यात्रा जाएगी। कलश यात्रा में सभी आमजन सभी प्रकार के भेदभाव को बुलाकर भाग ले सकते हैं कलश यात्रा में अधिक से अधिक लोग भाग ले रहे हैं इसके लिए मीरा शाखा बीकानेर की अध्यक्षा रितु मित्तल ने अपने निवास पर एक मीटिंग के द्वारा सभी मातृशक्ति का आवाहन किया है कि वह इस मंगल कार्य में भाग ले। क्योंकि कथा का उद्देश्य बेजुबान जीव जंतु पशु पक्षी के कल्याण का है। इस कथा का वाचन भागवत आचार्य राजेंद्र जोशी द्वारा होगा।

15 दिवसीय महाशिवपुराण 17 जुलाई से, बैनर का किया विमोचन
तहलका न्यूज,बीकानेर। मायाकुण्ड ऋषिकेश के सन्त ब्रह्मचारी शिवेंद्रस्वरूपजी महाराज द्वारा 17 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक पुरुषोत्तम मास के पावन उपलक्ष्य में पन्द्रह दिवसीय शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन परमार्थ साधक ट्रस्ट द्वारा पारीक चौक स्थित डूडी जी की कोटड़ी में होने जा रहा है। परमार्थ साधक सेवा समिति बीकानेर के मदनमोहन पारीक ने बताया कि शोभायात्रा 17 जुलाई को सुबह 8 बजे से सत्यनारायणजी मन्दिर, पारीक चौक से कथा स्थल तक जायेगी। पारीक ने बताया कि 15 दिवस तक सामूहिक रुद्राभिषेक सुबह 9:15 बजे किया जाएगा। रविवार को आयोजन संबंधी बैनर का विमोचन किया गया। इस दौरान रूपशंकर पुरोहित, विश्वरतन जोशी दामोदरलाल जोशी, भंवरलाल पारीक, हुकमचंद, कुलदीप सुनील पांडिया, कैलाश पारीक आदि उपस्थित रहे।