तहलका न्यूज,बीकानेर। दी पायोनियर्स एडवेंचर सोसायटी के अरविन्द बोड़ा, भानू सोनी और सूर्य सुथार के लापता होने के 38वें वर्ष पर उनका स्मरण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई। सोसायटी के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि आज डा. करणी सिंह स्टेडियम के वॉल परिसर में प्रात: 8 बजे धोलाधार की पर्वत श्रंखला में 26 मई 1986 को लापता हुए इन साहसियों निर्मित शिलालेख पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर आर के श्रीमाली ने इन्द्राहार पास अभियान की जानकारी दी तथा बताया कि किस प्रकार ये तीनों पर्वतारोही दल से बिछुड़ कर अलग हो गये थे। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने 38 वर्ष पूर्व इस घटना से जुड़े स्मरण बताते हुए कहा कि किस प्रकार से तीनों परिवारों ने इस कठिन घड़ी का सामना किया तथा युवाओं से अपील की कि चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। अंत में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पायोनियर नरेश अग्रवाल,मनोहर लाल वर्मा,महेश भोजक,कमल नारायण आर्य,राजेन्द्र प्रसाद तंवर,सैयद मुश्ताक अली,साबिर अली,उमाशंकर सुथार,रविन्द्र सिंह राठौड़,पार्थ मंगल,हेमांग उपाध्याय सहित सूर्य प्रकाश के भतीजे सहित अन्य आरोहक उपस्थित थे ।