तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में रविवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस कि ए गए। शहर सहित कोलायत,नोखा और लूणकरणसर में अचानक धरती हिलने से लोग सहम गए।जानकारी के मुताबिक जिले में कई जगह दोपहर करीब 1 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र बीकानेर के महामसर में रहा। अचानक धरती हिलने से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल गए। सीसीटीवी फुटेज में भी कई जगह मकान के अंदर रखा सामान हिलता नजर आया। गनीमत रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था भूकंप का केंद्र
रविवार दोपहर बीकानेर और आसपास के इलाकों में भूकंप ने लोगों को हिला कर रख दिया। 3.6 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाला यह भूकंप दोपहर 12:58 बजे आया। इसका केंद्र महामसर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

भूकंप के झटकों से सहमे लोग
भूकंप के झटके बीकानेर शहर के अलावा नोखा और लूणकरणसर में भी महसूस किए गए। शुक्र है, अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। लेकिन अचानक आए इस भूकंप ने लोगों को डरा दिया। लोगों ने एक-दूसरे को फोन करके हालचाल पूछा।

राजस्थान में सितंबर में भी आया था भूकंप
बता दें कि राजस्थान में पिछले साल सितंबर महीने में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। प्रदेश के बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले 11 सितंबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र प ंजाब के अमृतसर से 415 किमी दूर पश्चिम के आसपास रहा था।