तहलका न्यूज,बीकानेर। संत निरंकारी मिशन की ओर से बाबा गुरुचरण सिंह महाराज के शहादत दिवस के उपलक्ष में मानव एकता दिवस पर रविवार को रक्तदान शिविर रानीबाजार स्थित संत निरकांरी मिशन भवन में आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ मिशन की जोनल इंचार्ज डॉ संध्या सक्सेना ने किया। इस दौरान जोनल इंचार्ज ने स्वयं रक्तदान कर सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन की तरफ से जनहित की भलाई के लिए समय-समय पर विश्वभर में अनेक सेवाएं की जा रही हैं जिससे समाज का समुचित विकास हो सके। इसमें स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र, नि:शुल्क नेत्र शिविर, प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को भी सुचारु रूप से चलाया जा रहा है। रक्तदान शिविर में बीकानेर सहित आसपास के क्षेत्रों से आए निरंकारी भक्तों ने उत्साह से रक्तदान किया। इसमें 150 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। जिसके लिये पीबीएम अस्पताल की टीम आई। इस मौके पर अशोक सक्सेना,अरूण सक्सेना,रमा छाबड़ा,कर्मवीर धवन,रवि धवल,सुनील छाबड़ा आदि मौजूद रहे।