जयपुर। वित्त विभाग से हेल्थ डिपार्टमेंट के कंट्रोल में आए राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। नई बदलाव व्यवस्था के तहत अब जिलों में इस योजना के संचालन और मॉनिटरिंग का जिम्मा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का होगा। नए डायरेक्शन के मुताबिक अब आरजीएचएस से संबंधित हर फाइल राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के सीईओ के जरिए से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को भेजी जाएगी जबकि सरकार से आरजीएचएस के तहत जारी दिशा-निर्देशों की पालना और योजना के संचालन,मॉनिटरिंग का काम जिला में सीएमएचओ के जरिए होगा।मां योजना के तहत जो वर्तमान में जिलों के नोडल ऑफिसर है वह अब आरजीएचएस के तहत नोडल ऑफिसर होंगे और ये अधिकारी ही जिले में योजना से सम्बन्धित न्यायिक मामलों में राज्य सरकार की ओर से पैरवी करेंगे। मां योजना के तहत नियुक्त जिला परियोजना समन्वयक जिले में आरजीएचएस योजना के समुचित क्रियान्वयन, समन्वय,मॉनिटरिंग व नियंत्रण के कार्य में भी जिला सीएमएचओ और नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार काम करेंगे।