तहलका न्यूज़,बीकानेर। धरणीधर खेल मैदान पर डेजर्ट शाइन क्रिकेट एकेडमी बीकानेर और श्री प्रयास क्रिकेट एकेडमी रायपुर के बीच चल रहीं तीन मैचों की सीरीज के तहत आज खेले गए अंतिम मैच में DSCA ने Sri प्रयास क्रिकेट एकेडमी रायपुर को 213 रनो से हरा सीरीज 3-0 से जीत लिया।आयोजक राजकुमार जोशी ने बताया कि आज बल्लेबाजी करते हुए DSCA बीकानेर ने ऋषभ बारसा के 62 आदित्य रंगा के 50 और कृतिका राजपुरोहित के 44 रनो की बदौलत 282 रन बनाए । दिया। SPCA की और से आशीष यादव ने 3 विकेट लिए। SPCA रायपुर की टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 69 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। SPCA रायपुर की ओर से केवल पुस्कर ने 20 रनो का योगदान दिया। DSCA बीकानेर की ओर से रुद्र ने 3 और मालू सुथार ने 2 विकेट लिए। ऋषभ बारसा को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया मैन ऑफ द सीरीज राघव चूरा रहे। समापन समारोह के मुख्य अथिति श्री किसन औझा सुरेन्द्र पुरोहित भवानी आचार्य पूर्व नेशनल क्रिकेटर विशिष्ठ अतिथि श्री गिरिराज पुरोहित विक्रान्त आचार्य अध्यक्ष DSCA बीकानेर और कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व क्रिकेटर श्री प्रकाश चूरा थे।आयोजन से जुड़े महेन्द्र पुरोहित ने सभी अतिथियों का आभार जताया।