

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नापासर इलाके में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर घायल हो गया है। जिसका पीबीएम में उपचार चल रहा है। जानकारी मिली है कि नापासर थाना क्षेत्र के गुंसाईसर इलाके में निकल रहे भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में एक जने की मौत हो गई। वहीं हादसे में एक युवक गंभीर घायल हो गया,जो वेंटिलेटर पर है।बताया जा रहा है कि बेकाबू कार दूसरी गाड़ी से टकरा गई थी।
हादसे के बाद कार पलटी,पीछे से टकराई कार पूरी बिखरी
थाना अधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार बेकाबू होकर आगे चल रहे एक अन्य वाहन से टकरा गई थी। टकराने के बाद कार पलटती हुई आगे बढ़ी। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस दौरान कार में सवार सुई निवासी रामदयाल शर्मा की मौत हो गई थी। पता चला है कि मृतक व उसका साथी लूणकरणसर जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद हेड कॉन्स्टेबल गोविंद सिंह,कॉन्स्टेबल वीरेंद्र और पंकज मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटाया। दूसरे घायल का इलाज बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

