तहलका न्यूज,बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके में मंगलवार रात को ज्वैलर्स को पिस्तौल दिखाकर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर लूटने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सात जनों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से माल बरामदगी के प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गये आरोपियों में लक्ष्मीनारायण सोनी,नारायण सोनी व विवेक सोनी,आमिर बंगाली,राकेश जाट,मनोज जाट तथा दिनेश विश्नोई है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।एसपी ने बताया कि परिवादी व आरोपी लक्ष्मीनारायण सोनी की दुकानें पास पास है। दोनों में व्यापारिक प्रतिस्पर्धा रहती थी। जिसके चलते आपसी खुंदस निकालने के लिये इस लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसके तहत पहले रैकी की गई। बाद में चौखूंटी फाटक से बाबूलाल फ ाटक के रास्ते में एक सूनसान गली में मारपीट कर सोने-चांदी के जेवरात छीनकर ले गए। युवक को जेवरात गोल्ड लोन के लिए किसी ने दिए थे,जिसकी भनक बदमाशों को लग चुकी थी। ये लोग पहले स्कूटी से फरार होना चाह रहे थे लेकिन बाद में एक अन्य गाड़ी से भाग गए। डीएसटी टीम ने कुछ गाडिय़ों के नंबर मौके पर ही निकाल लिए थे। इसके बाद बदमाशों को पकडऩे के लिए टीम रवाना हो गई। मेघासर से एक जने को पकडऩे के बाद उसकी निशानदेही पर बाकी सब को अलग अलग स्थानों से दबोचा गया।इनमें दो जनों दिनेश व मनोज के अपराधिक रिकार्ड भी है।

सोनी की थी स्कूटी
गौतम ने बताया कि वारदात में जिस स्कूटी का उपयोग किया गया। वह लक्ष्मीनारायण सोनी की ही थी। लक्ष्मीनारायण व नारायण आपस में मामा-भांजा लगते है। जिन्होंने इस स्कूटी के चैसिस नंबरों से ही आरोपियों की पहचान हो सकी और साइबर सैल की मदद से इन तक पहुंचा जा सका।

37 सीसीटीवी और स्कूटी बनी मददगार
वारदात के बाद डीएसटी ने घटनास्थल के 37 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस स्कूटी की मदद से आरोपियों तक पहुंची। राजा ने अपनी स्कूटी देकर अपने साथियों को भेजा था। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी नाल थाना इलाके की तरफ भाग गए। पुलिस ने तकनीक के माध्यम से सभी आरोपियों के कनेक्शन का पता लगाया। पुलिस की 13 टीमों ने आरोपियों को अलग-अलग जगह से दबोचा।एएसपी सिटी दीपक शर्मा,सीओ सिटी श्रवणदास संत,नयाशहर एसएचओ विक्रम तिवाड़ी,कोटगेट एसएचओ मनोज शर्मा,एमपी नगर थाना एसएचओ धीरेन्द्र सिंह, गजनेर एसएचओ राकेश स्वामी,कोतवाली एसएचओ परमेश्वर सुथार,साइबर सेल के दीपक यादव, डीएसटी के एएसआई रामकरण सिंह,दिलीप,हैड कानि योगेन्द्र,अब्दुल सतार,कानि देवेन्द्र,श्रीराम,कर्णपाल,सूर्यप्रकाश,राजेन्द्र,श्याम सुन्दर,विक्रम सिंह,हैड कानि हंसराज,रामचंद्र,रामफल,सुनील,कानि अमरसिंह,गोरखाराम,राहुल,विजय,शिवराज के नेतृत्व में 33 जवानों ने वारदात का सात घंटे में पर्दाफाश किया।

यह है मामला
नयाशहर थाना इलाके में मंगलवार रात को प्रताप बस्ती निवासी इमरान खान सोने-चांदी के टेस्टिंग का काम करता है। चौखूंटी पर उसकी स्काई टेस्टिंग नाम से दुकान है। मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे इमरान अपनी दुकान से सोने-चांदी का सामान लेकर घर जा रहा था। तब लालगढ़ रोड़ और कब्रिस्तान के पास उसकी कनपटी पर पिस्तौल तानी और बैग छीन कर भाग गए। बैग में 700 ग्राम सोने के जेवर, 25 किलो चांदी के नए-पुराने जेवर थे।