





तहलका न्यूज,बीकानेर।पिछले कुछ समय से पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल रोहिताश भारी को आज रिव्यू कमेटी के द्वारा जारी की गई प्रमोशन लिस्ट में पदोन्नति करते हुए हेड कांस्टेबल से सहायक पुलिस उप निरीक्षक के पद पर चुना गया है। रोहिताश भारी एडीएम सिटी में अपनी सेवाएं देने के बाद लंबे समय तक जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने में एचएम का कार्यभार संभाला था। व्यास कॉलोनी में रहते हुए जयपुर रोड पर हुए अग्निकांड में अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवाए की थी। तत्पश्चात रोहिताश भारी मुक्ता प्रसाद और नोखा थाना में भी एचएम पद पर अपनी सेवा बतौर हेड कांस्टेबल दे चुके हैं। भारी के उत्कृष्ट सेवा कार्य को देखते हुए आज हेड कांस्टेबल से सहायक पुलिस उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति की गई है। बता दे कि रोहिताश भारी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी दूरजाना नोहर हनुमानगढ़ 2006 में कांस्टेबल जिला बीकानेर से 2014 में हेड कांस्टेबल रिव्यू पदोन्नति से एवम् 2021 बैच में रिव्यू पदोन्नति से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति हुई है। भारी के सहायक पुलिस उप निरीक्षक बनने पर बार एसोसिएशन बीकानेर के मीडिया प्रभारी एडवोकेट अनिल सोनी ने बधाई दी।