![](https://bikanertahlka.in/wp-content/uploads/2024/12/kamra.jpg)
![](https://bikanertahlka.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-28-at-1.59.07-PM.jpeg)
![](https://bikanertahlka.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-28-at-7.08.27-AM.jpeg)
![](https://bikanertahlka.in/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240416-WA0132.jpg)
![](https://bikanertahlka.in/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-12-at-4.20.13-PM-1.jpeg)
तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रदेश सरकार में जिले के एक मात्र मंत्री के विधानसभा में आज उस समय बड़ा हादसा टल गया। जब नौरंगदेसर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में कमरे की पट्टियां भर भराकर नीचे गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था। अन्यथा जनहानि हो सकती थी। बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उसके एक घंटे बाद ही यहां टीकाकरण का कार्यक्रम था। पट्टियां टूट जाने से स्वास्थय केन्द्र के कमरे में रखे बैड,अलमारी व टेबल-कुर्सी टूट गई। ग्रामीणों का आरोप है कि जीर्णशीर्ण भवन की स्थिति को लेकर कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। हादसे ने चिकित्सा सुविधाओं की बदहाली को उजागर कर दिया है। जानकारी मिली है कि क्षेत्र में ऐसे कई सरकारी भवन है जो जर्जर हालात में है और उनके गिरने से हादसे की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।