
तहलका न्यूज,बीकानेर।अग्रवाल सभा संस्थान के सानिध्य में बीकाजी ग्रुप द्वारा प्रायोजित अग्रवाल प्रीमियर लीग सीजन 2 का भव्य समापन रविवार रात को विजेता टीम को ट्रॉफी एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण के साथ हुवा।घड़सीसर रोड़ के 360 टर्फ क्रिकेट ग्राउंड में रविवार रात्रि को हुए फाइनल मैच में रूपजी रेन्जर्स ने मातेश्वरी टाइगर्स को 137 रन से हराया।रूपजी रेन्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में बिना कोई विकट खोए 284 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया,जिसमें गगन एवं दीपक ने शतक लगाये। जवाब में मातेश्वरी टाइगर्स 12 ओवर में 7 विकट पर मात्र 147 रन ही बना सकी।विजेता टीम को ट्रॉफी व 51000 रूपये की नगद राशि तथा उप विजेता टीम को ट्रॉफी व 31000 रूपये की नगद राशि प्रदान की गई।पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार दीपक अग्रवाल एवं बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार चन्द्रेश अग्रवाल को तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार गगन गुप्ता को दिया गया।विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को रविशेखर मेघवाल,सत्यप्रकाश आचार्य,शिवरतन,केदारनाथ,नवरतन,जयकिशन,रामनिवास,पुखराज,राजेन्द्र‘राजू जी’, शंकरलाल,प्रमोद देवड़ा,सुशील बंसल,लक्ष्मीनारायण,सुशील ‘छोटू’,महेश,गोपाल,सुभाष,द्वारका एवं रेखा अग्रवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।लीग के मुख्य आयोजक सूरज,गौरव,दीपक,अभिषेक,सुधीर,निखिल,आनंद बंसल,कौशल अग्रवाल से सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अगला सीजन इससे भी भव्य करवाने की घोषणा की।
