तहलका न्यूज़,बीकानेर ।  विधानसभा चुनाव के पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है। बता देवें 1 राउंड में शेरूणा नारसिसर, देराजसर सूडसर, टेऊ शामिल है। पहले राऊंड की गिनती पूरी हो गई है और 11 में से सात ईवीएम के आंकडे सामने आए है। इन सात ईवीएम में से गिरधारीलाल महिया को 3342, ताराचंद सारस्वत को 1225, मंगलाराम गोदारा को 1277 वोट मिले है। पहले राऊंड में महिया आगे रहे है। इन सात मशिनों की गिनती में महिया ताराचंद सारस्वत से 2117 वोट एवं मंगलाराम गोदारा से 2065 वोट आगे रहे है बीकानेर जिले की 7 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। पोलिटेक्निक कॉलेज में बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम की मतगणना ग्राउंड फ्लोर पर और शेष पांच विधानसभाओं की फर्स्ट फ्लोर पर हो रही है। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना हो रही है, जिसके बाद ईवीएम मशीन खुलनी शुरू होगी। मतगणना के लिए सुबह पांच बजे ही कर्मचारी आना शुरू हो गए थे।बीकानेर पश्चिम के अब तक गिने गए वोट्स में भाजपा के जेठानन्द व्यास 1108 वोट से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के डॉ. बी.डी. कल्ला को 4271 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के जेठानन्द व्यास को 5379 वोट मिले हैं। बीकानेर पूर्व यशपाल गहलोत 4509 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा की सिद्धि कुमारी को 4317 वोट मिले हैं। ऐसे में सिद्धि कुमारी 192 वोट से पीछे चल रही है।