तहलका न्यूज,बीकानेर। 26 वी कुम्हार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के आज पांचवें दिन दो मैच खेले गये। कमेटी के मिडिया प्रभारी महावीर जालप ने बताया कि पहला मैच स्विट इलेवन बंगलानगर वर्सेज रॉयल क्लब रामपुरा के बीच हुआ। जिसमें रॉयल क्लब रामपुरा ने विजय हासिल की और मैन ऑफ द मैच सुरेश रहे।दूसरा मैच हरिकिशन वॉरियर्स गंगापुरा वर्सेज JBN क्लब बीकानेर के बीच खेला गया। जिसमें JBN क्लब विजय रही और मैन ऑफ द मैच अश्विनी रहे।इस दौरान चोरूलाल लखेश्वर,ओमप्रकाश गेदर,करणाराम गेदर,राधेश्याम बोबरवाल,टी सी कुमावत,जेठाराम जालप,प्रभुराम गेदर खारी,मनोहरलाल वर्मा,डूंगरराम माहर,कालूराम लखेसर,मुकेश मंगलाव,अर्जुन मंगलाव,श्रवण गंगपारीया,लक्ष्मण तल्फियार,सुंदरलाल जालप,किशोर सन्वाल,ताराचंद खुडिया आदि मौजूद रहे