




तहलका न्यूज,बीकानेर। दस से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों में खेल की भावना विकसित करने के उद्देश्य से शहनाज ब्यूटी पार्लर एवं आर्टिस्ट सैलून एकेडमी जयपुर के तत्वाधान में दस दस ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पावर स्पोटर्स स्टेडियम किया गया। एजी खान एकेडमी निर्देशन में हुए इस प्रतियोगिता में रॉयल टीम और फाइटर टीम के मध्य मैच हुआ। जिसमें रॉयल टीम ने जीत हासिल की। विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों व्यवसायी रिद्वकरण सेठिया,क्रिकेटर जुल्फीकार,विजय सिंह राठौड़,आरिफ खान ने पुरस्कृत किया। विजेता टीम के कप्तान असद खान ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा सभी खिलाडिय़ों को टी शर्ट भी प्रदान की गई।