


तहलका न्यूज,बीकानेर। अखिल भारतीय अपराध सुधार संगठन के ब्रांच उपाध्यक्ष और आरटीआई कार्यकर्ता रविन्द्र सारस्वत ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर भविष्य में अपने व परिवार के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि वे पूर्व में भी बीकानेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए राजस्व को हो रहे नुकसान की आवाज लगातार उठा रहे है। लेकिन जिले के उच्चाधिकारी कार्रवाई तक नहीं कर रहे है। उन्होंने संदेह जताया कि इन चलते कभी मुझ पर हमला न हो जाएं।
इन लोगों के भ्रष्टाचार के खिलाफ उठा रहे आवाज
सारस्वत ने बीकाजी ग्रुप के युवराज दीपक अग्रवाल व अनिरूद्ध प्रतीक गोयल द्वारा नैनो का बास में हजारों वर्गमीटर जमीन को औने पौने दामों में हड़पने,कोठारी अस्पताल परिसर में सेट बैक पर बिना अनुमति निर्माण कार्य करवाने एवं अमर कॉलोनी में दो प्लॉटो का बिना एकीकरण करवाने तथा शहर में बिना अनुमति के विवाह स्थल संचालन होने के भ्रष्टाचार को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया है। जिनकी आरटीआई से प्रमाणित प्रतियां भी बीडीए से ली है। फिर भी उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही। बल्कि आरटीआई में जबाब में मुझे ब्लैकमेल करने वाले से संबोधित किया जा रहा है। जो एकदम गलत है। उन्होंने इन भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।

