




तहलका न्यूज,बीकानेर। चुनावी समर में तो नेता सहित अनेक जनों को एक दूसरी पार्टियों में आने जाने का सिलसिला लगा रहता है। लेकिन कुछ लोग सता परिवर्तन के साथ भी दल बदल करते देखे जा सकते है। ऐसे में पार्टी में ज्वानिंग को लेकर आमतौर पर बधाईयों के दौर चलते है। लेकिन श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष लांबा के भाजपा की सदस्यता लेने पर सोशल मीडिया पर खासा बवाल मचा हुआ है। भाजपा से जुड़े कई समर्थकों ने तो पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं के इस फैसले पर ही सवाल उठा दिए है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर जमकर वाद प्रतिवाद हो रहा है। इस भाजपा समर्थक ने इस पोस्ट में लिखा है कि तस्कर,सटोरियों,किक्रेट बुकियों व दलाल को पार्टी ज्वाइन करवा रहे है। अब इसे ये खांग्रेस पार्टी बनाकर ही छोड़ेंगे। अब इस पोस्ट ने कई लोगों की ओर इशारा करते हुए पार्टी को सोचने को मजबूर कर दिया है। जिसका समर्थन करते हुए एक भाजपाई कार्यकर्ता ने उनका समर्थन करते हुए लिखा है बहुत गलत। एक अन्य ने भाजपा को वांशिग पाउडर की संज्ञा से विभूषित किया है। जबकि एक अन्य ने लिखा है कि पार्टियां को फंड ये ही उपलब्ध करवा सकते है। उधर कुछ लोगों ने तो सोनी के वे विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किये है। जिसमें वे विगत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व व पश्चिम विधानसभा प्रत्याशियों के लिये न केवल वोट मांगते नजर आ रहे है। बल्कि उनकी रैली में पार्टी का झंडा उठाएं दिख रहे है।
पूर्व मंत्री के माने जाते रहे नजदीक
बताया जा रहा है कि कांग्रेस शासनकाल में पूर्व मंत्री डॉ बी डी कल्ला के खासे नजदीक माने जाते रहे है। अपने आपको पूर्व मंत्री के भतीजे के भाई कहे जाने वाले मनीष सोनी के अचानक पाला बदलने से राजनीतिक गलियारों के चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। कई लोग बतियातें नजर आएं कि बीकानेर पश्चिम से एक ओर नया एएलए तैयार हो गया है।