तहलका न्यूज,बीाकनेर। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की और से केद्रीय मुख्यालय के आवाहन पर राष्ट्रीयव्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल आज से शुरू हो गई। हड़ताल में शामिल डाककर्मियों ने मुख्य डाकघर के बाहर धरना देकर विरोध दर्ज करवाया। बीकानेर मंडल सचिव धीरेंद्र पाल सिंह हाडला ने बताया कि यूनियन की ओर से अब तक अथक प्रयास के बावजूद भी जीडीएस की दयनीय स्थिति बनी हुई है। केंद्र सरकार के डाक विभाग की नीव कहलाने वाले ग्रामीण डाक कर्मचारियों की पीड़ा असहनीय है। उनका कहना है कि जीडीएस कर्मचारी को 8 घंटे के काम सहित सभी लाभ प्रदान करें। जीडीएस कर्मचारी विभागीय कर्मचारी के समान वेतनमान लागू किया जाए। 12, 24, 36 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर तर्कसंगत निर्धारित वरिष्ठ नागरिक बंचिंग के लिए वेतन वृद्धि कमलेश चंद्र की ओर से समिति की सभी सकारात्मक सिफारिश को लागू करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।
क्या है मांगे
संघ के सचिव ने बताया कि 8 घंटे काम व पेंशन लाभ, 1-1-16 से टीआरसी का 12, 24, 36 वर्ष की सेवा पूरी करने पर तर्क संगत निर्धारण, कमलेशचन्द्र समिति की सकारात्मक सिफारिशों का कार्यान्वयन, समूह बीमा कवरेज 5 लाख तक बढ़ाने, समानता में जीडीएस ग्रेच्युटी में वृद्धि, 180 दिनों तक की संवैतनिक छुट्टी को आगे बढ़ाना और उसका नगदीकरण करना, एसडीबीएस में जीडीएसऔर विभाग योगदान को बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने, जीडीएस द्वारा किए कार्यों को उनके कार्यभार मूल्यांकन में शामिल करने, जीडीएस और नियमित कर्मचारियों के लिए वार्षिक वेतन वृद्धि निकालने में एकरूपता, सेवाओं को बढ़ाने व तेज करने के लिए शाखा कार्यालयों को लैपटॉप, प्रिंटर, ब्रॉडबैंड नेटवर्क प्रदान करने सहित लंबित मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जा रहा है, जिसके चलते राष्ट्रीय आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया।