




तहलका न्यूज,बीकानेर। सनातन धर्म रक्षा समिति, बीकानेर द्वारा आज जिला उद्योग संघ भवन में जगतगुरु शंकराचार्य श्री सदानन्द जी महाराज के आगमन पर,महामंडलेश्वर बजरंग दास महाराज द्वारा सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथामृत एवं 108 कुंडीय गौरीशंकर महायज्ञ में सहयोग करने वाले भामाशाहों तथा कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह जिला उद्योग संघ भवन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगी हँसनाथ महाराज,विशिष् अतिथि एस पी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी ने भामाशाह प्रेम कुलरिया,मोहन सुराणा,द्वारका प्रसाद पचीसिया,राजेश चूरा,कमल कल्ला,अनिल सोनी झूमरसा,किसन मोदी,झंवरलाल टाक एवं समाजसेवी प्रह्लाद मार्शल,सीताराम कच्छावा,सुरेन्द शर्मा,चांद रतन बिस्सा,शम्भू गहलोत इंद्र सिंह राजपुरोहित,ऊषा गहलोत,जयश्री भाटी,संतोष उपाध्याय,नत्थूराम कच्छावा,नंदकिशोर गहलोत को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया तथा इस अवसर पर समिति द्वारा 65 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की गई।सनातन धर्म सेवा रक्षा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बीकानेर में भामाशाहों की कमी नहीं है,भामाशाहों ने बढ़- चढ़ कर इस आयोजन में सहयोग किया है।
साध्वी ऋतम्भरा बीकानेर तथा शृंगेरी पीठाधीश्वर जगतगुुरू शंकराचार्य स्वामी भारती बीकानेर पधारेंगे
सनातन धर्म रक्षा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 22 से 28 फरवरी 2026 को साध्वी ऋतंभरा बीकानेर में भागवत कथा का वाचन करेगी। जंगलेश्वर महादेव मंदिर में होने वाले इस कार्यक्रम को तय करने के लिए वृंदावन वात्सल्य ग्राम से संत सत्यगिरी महाराज और परम शक्तिपीठ के संगठन मंत्री अनिल सिंघल बीकानेर पहुंचे। दोनों ने सनातन धर्म रक्षा मंच के एडवोकेट विवेक शर्मा,सीताराम कच्छावा,एडवोकेट बजरंग छींपा,भागीरथ कुमावत, इंद्रसिंह राजपुरोहित,सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने फाइनल किया पदाधिकारियों से मिलकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की।भागवत कथा के दौरान 26 से 28 फरवरी तक शृंगेरी पीठाधीश्वर जगत गुुरू शंकराचार्य स्वामी भारती तीर्थ भी बीकानेर आएंगे। उक्त पूरा कार्यक्रम योगी हंसनाथ महाराज मूण्डसर के सान्निध्य में आयोजित होगा। समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि बीकानेर की पावन धरा पर 4 वर्षों में चारों शंकराचार्य महाराज का बीकानेर आगमन की कोशिश है,जिसमें अब तक दो शंकराचार्य ज्योतिष पीठाधीश्वर अविमुक्तेश्वर आनंद सरस्वती जी व श्रीधर द्वारका शारदा पीठ आदेश्वर सदानंद सरस्वती शंकराचार्य महाराज बीकानेर पधार चुके है। समिति के किशन मोदी, सुरेंद्रसिंह राजपुरोहित, झंवरलाल टाक और भागीरथ कुमावत की टीम 5 अप्रैल को बीकानेर से वृंदावन जाकर साध्वी ऋतंभरा के कार्यक्रमों को अंतिम रूप देंगे। राजपुरोहित ने बताया कि 4 साल में चारों शंकराचार्यों को बीकानेर की भूमि पर लेकर आएंगे उसके बाद पांचवें साल चारों शकराचार्य को बीकानेर एक साथ बुलाने का लक्ष्य रखा गया।