तहलका न्यूज़ , बीकानेर । जिले के बारा में आयोजित 68 वी राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगीता में सादुल स्कूल बीकानेर के अंडर 17 छात्रो ने हॉस्टल कोटा को फाइनल में 1-0 से हराकर 20 साल बाद गोल्ड मेडल का खिताब जीता। आपको बता दे सादुल स्कूल बीकानेर इससे पहले के मैचों में बांसवाड़ा,उदयपुर,जयपुर,हनुमानगढ़,सलूम्बर,फुटबॉल एकेडेमी जोधपुर,श्री गंगानगर को हारकर फाइनल में पहुंची, जहाँ फाइनल में हॉस्टल कोटा को 1-0 से हरा कर जीत हासिल की। वही जीत का श्रेय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के फुटबॉल कोच मोहम्मद रफीक चौहान और देवेंद्र पुरोहित और टीम के प्रभारी अमान खान को जाता हैं जिन्होंने मेहनत करके खिलाड़ियो को तैयार किया और लगभग 20 वर्ष बाद अंडर 17 फुटबॉल टीम ने गोल्ड हासिल किया । उसी के साथ स्कूल के शाला प्रधान श्री अजय पाल सिंह और RHM मोहन लाल ने टीम की जीत की बधाई दी और निरंतर सादुल स्पोर्ट्स स्कूल का नाम जिले में रोशन करने की कामना की ।