तहलका न्यूज,बीकानेर। भीनासर निवासी एवं रायपुर प्रवासी चोविहार संथारा शाधीका श्रीमती शांति देवी बैद धर्मपत्नी स्वर्गीय रेवंत मल  वैद का 12/09/2024 को रायपुर में देवलोक गमन हो गया जिसकी स्मृति सभा भीनासर तेरापंथ भवन में आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्य शासन श्री संयम श्री जी के सानिध्य मैं रखी गई श्रीमती शांति देवी लगातार 31 वर्षों से वर्षितप आराधना एवं 51 वर्षों से चोवीहार आराधना कर रही थी श्रीमती शांति देवी मैं आचार्य श्री महाश्रमण जी की आज्ञा से पूरे दृढ़ मनोबल ,पूरी जागरूकता, एवं चैतन्य अवस्था में शारीरिक रूप से स्वस्थ अवस्था में  1/09/2024 को आज जीवन अन्न,जल का त्याग कर चोबिहार संथारा का पचखान कर लिया इससे पूर्व आचार्य श्री महाश्रमण जी ने आपको श्रद्धा की प्रतिमूर्ति अलंकरण से संबोधित भी कियासंजय सेठिया ने बताया की स्मृति सभा में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भीनासर के मंत्री चेन प्रकाश गोलछा महिला मंडल अध्यक्षl श्रीमती शशि गोलछा व परिवार की बहनों ने गीतिका के माध्यम से तथा आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान की अध्यक्ष हंसराज डागा एवं उनके जेष्ठ पुत्र विमल सिंह बेद ने अपनी भावांजलि व आचार्य प्रवर साध्वी प्रमुख का श्रीजी से प्राप्त संदेश का वlचन किया तत्पश्चात साध्वी श्री संयम श्री संवेग श्री व सहज प्रभा जी ने अपनी मंगल भावना शांति देवी के लिए व्यक्त की