तहलका न्यूज,बीकानेर। दीपावली पर किसी प्रकार की अनहोनी से बचाने के लिये टीम सावधान इंडिया 077 सांखला रेलवे क्रांसिग पर मिनी फायर ब्रिगेड स्टेशन एंड मेडिकल हेल्प लाइन तथा गुमशुदा तलाश केंद्र स्थापित रहेगा। जिसके पोस्टर का विमोचन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी,सीओ सिटी श्रवण दास संत ने किया। इस मौके पर भदौरिया ने बताया कि की स्थापना का धनतेरस से दीपावली तक 24 घंटे से हेल्प लाइन सेन्टर चालू रहेगा। जिसमें पटाखों से होने वाली किसी प्रकार की अनहोनी के लिये यहां अग्निशमन यंत्र उपलब्ध रहेंगे। वहीं किसी गुमशुदा बच्चे को उनके परिजनों तक पहुंचाने की व्यवस्था भी रहेगी। भदौरिया ने बताया कि टीम के सदस्य जेबकतरों,चैन स्नैचिंग करने वालों,अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर भी पैनी नजर रखेंगे। संदिग्ध लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाएगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे भीड़ वाले स्थानों पर संभलकर चलें ओर अपने बच्चों का विशेषतौर पर ध्यान रखें। विमोचन के समय टीम के कैप्टन ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया के साथ बजरंग सोनी,सलीम भाटी,अनीश बागवान,प्रेम मामनानी,अमरजीत सिंह गिल,पूर्व पार्षद यशपाल सिंह पडि़हार,राजेंद्र सिंह राजपुरोहित आदि शामिल रहे।